नईदिल्लीलीक्स… दिल्ली के 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,कई स्कूल बंद। 30 हजार डॉलर मांगी गई फिरौती।
दिल्ली के कई स्कूलों को ईमेल से बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट मोड में हैं। आरके पुरम स्थित डीपीएस , पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका स्कूल के साथ ही मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल सहित 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
30 हजार डॉलर की मांगी फिरोती
ईमेल से बम से उड़ाने की धमकी देने के साथ ही 30 हजार डॉलर की फिरौती मांगी है, कई स्कूल बम की धमकी के बाद बंद कर दिए गए हैं । पुलिस जांच में जुटी है।