आगरालीक्स …Agra News : आगरा में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने ओसवाल बुक्स के एमडी नरेश और शोभा जैन को अवार्ड से सम्मानित किया गया। ( Agra News : Oswal Books MD Naresh & Shobha Jain honored by Former Captain Kapil Dev in Agra #Agra )
आगरा के एक होटल में सात दिसंबर को एक पहल और कार्य करेस के द्वारा ओसवाल बुक्स एंड लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी नरेश जैन और शौभा जैन को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि खेलकूद जरूरी है तो पढ़ाई भी उतनी ही जरूरी है।
10 बच्चे गोद लेंगे आगरा
आगरा के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वे आगरा के 10 बच्चों को गोद लेंगे, इन बच्चों की शिक्षा का खर्चा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि आज भी प्रतिदिन कुछ नया सीखता हूं, कहा कि बच्चे और उनके परिजन नंबरों के पीछे भागते हैं लेकिन नंबर से ज्यादा शिक्षा महत्वपूर्ण है। क्रिकेट के मैदान पर सफलता नहीं मिलती थी तो ज्यादा मेहनत करता था।