आगरालीक्स…बिजलीघर का नाम हो शिवाजी चौक…कुर्मी क्षत्रिय समाज ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग….
उत्सव व सम्मान समारोह के रूप में मनायी जाएगी शिवाजी जयन्ती
शौर्य व पराक्रम की प्रतिमूर्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की 391वीं जयन्ती का आयोजन अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा, आगरा शाखा द्वारा उत्सव व सम्मान समारोह के रूप में किया जाएगा. 19 फरवरी को शाम पांच बजे मदिया कटरा स्थित प्रभा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शहर के सम्मानित व प्रतिष्ठित सैकड़ों लोग भाग लेंगे. विभिन्न वर्गों से चुने गए लगभग 60 महिला व पुरुषों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.
पोस्टर विमोचन में दी जानकारी
यह जानकारी कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. बीके सिंह व कार्यक्रम संयोजक तरुण सिंह (अध्यक्ष सर्राफा एवं स्वर्णकार कमेटी, लोहामंडी) ने मदिया कटरा स्थित प्रभा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में दी. बताया कि भारत में कुर्मी क्षत्रीय समाज का इतिहास बड़ा ही गौरवशाली है. शिवाजी ने किस तरह स्वराज्य व अखण्ड भारत की स्थापना की, यह जानकारी आज की युवा पीढ़ी को भी होनी चाहिए. इसी उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. बीके अध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक तरुण सिंह, डॉ. वीके सिंह, सीताराम कटियार, डॉ. रेनू वर्मा, जुग्गी लाल वर्मा, डॉ. कृष्ण कुमार सिंह, सुशील पटेल, पियूष कटियार आदि उपस्थित थे.
बिजली घर चौराहे का नाम शिवाजी चौक करने की मांग
1967 के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी चरणसिंह ने बिजली घर चौराहे का नाम शिवाजी चौक करने की घोषणा की थी. लेकिन शासन प्रसासन ने इसकी सुध नहीं ली. मात्र एक बाजार का नाम शिवाजी मार्केट कर दिया गया. कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा यह मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोबारा उठाई गई है. साथ ही दो वर्ष पूर्व विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने मुख्यमंत्री से कोठी मीना बाजार में शिवाजी म्यूजियम के लिए भी आदेश पास कराया था. लेकिन अभी तक इस पर कोई अमल नहीं किया गया है