आगरालीक्स…(12 December 2021 Agra News) आगरा में भगवान टाकीज चौराहे का नाम मौर्य चौक रखने की मांग तेज…मेयर नवीन जैन ने नहीं सुनी तो इनके पास पहुंचे समाज के लोग.
कुशवाह युवा मंच कर रहा मांग
कुशवाह युवा मंच के नेतृत्व में कुशवाह समाज ने कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा. आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर की विश्वविजेता सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य की प्रतिमा की लगाने व भगवान टॉकीज चौराहे का नाम “मौर्य’ चौक किये जाने की मांग की गई. बता दें कि हाल ही में कुशवाह, मौर्य, शाक्य, सैनी समाज ने कुशवाह युवा मंच के नेतृत्व में आगरा के महापौर नवीन जैन को ज्ञापन सौंपकर आगरा के भगवान टॉकीज पर सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य की प्रतिमा लगवाने व भगवान टॉकीज चौराहे का नाम ‘मौर्य’ चौक किये जाने की मांग की थी.

स्वामी प्रसाद मौर्य से की मांग
आगरा के मेयर नवीन जैन ने इस सम्बंध में अभी तक कोई निर्णय नही लिया है जिसके बाद कुशवाह,मौर्य,शाक्य, सैनी समाज के लोग कुशवाह युवा मंच के नेतृत्व में आज आगरा के सर्किट हाउस में उ.प्र के कैबिनट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से मिले और ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग बताई. मंत्री ने आशवस्त किया है कि इस सम्बंध में आगरा के महापौर नवीन जैन से वार्तालाप कर शीघ्र ही सभी मांगों को पूरा किया जायेगा.