Devotees of Mata gathered in Vaishno Devi, Kaila Devi, Nari Saimri, Itaura, also had darshan of Ram Lalla, Banke Bihari, crowd in temples
आगरालीक्स… चैत्र नवरात्र के पहले दिन करौली, नरी सैमरी, इटौरा में उमड़े भक्त। वैष्णों देवी, बांकेबिहारी रामलला के दर्शन को गए श्रद्धालु…करें दर्शन
घर-घर में घट स्थापना कर माता की आराधना
चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन घर-घर में घट स्थापना कर माता दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। पथवारी पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी रही। विशेष पूजा-पाठ के साथ माता के भजन गाए गए।
करौली में माता कैला देवी के आरती के समय के दर्शन।
कैला देवी मंदिर में भी लगा भक्तों का हुजूम
चैत्र नवरात्र और नवसंवत्सर के पहले दिन देवी मंदिरों के साथ अन्य मंदिरों में दर्शनों की भीड़ रही। राजस्थान के करौली स्थित मां कैला देवी के दरबार में आज हजारों भक्तों के साथ आगरा सहित अन्य स्थानों पदयात्रियों न माता रानी के दर्शन किए। भीड़ के कारण भवन में पैर रखने तक को जगह नजर नहीं आ रही थी।
वैष्णों देवी, नरी सैमरी, इटौरा भी दर्शन को गए भक्त
नवसंवत्सर पर आगरा के श्री मनःकामेश्वर महादेव मंदिर
वैष्णो देवी माता, मथुरा के समीप नरी सैमरी, आगरा की इटौरा वाली देवी के साथ वृंदावन के बांके बिहारी और अयोध्या में रामलाल के दर्शन को भी हजारों लोग गए।
नवसंवत्सर पर पर अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन।
आगरा के मंदिरों में भी रही भीड़
नवसंवत्सर पर आगरा शहर की पथवारियों के अलावा शहर के चारों प्रमुख महादेव मंदिरों, हनुमान मंदिरों पर भी दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।