Devutthaan Ekadashi on November 12, wedding music will resonate, Agra’s markets are ready for weddings, the excitement begins to spread
आगरालीक्स…आगरा के बाजार सहालग के लिए तैयार। 12 नवंबर को देवोत्थान एकादशी से गूंजेंगी शहनाई। 42 शुभ मुहूर्त।
होटल, वैंक्यूट हाल, बैंड की एडवांस बुकिंग
देवोत्थान पर के लिए बाजार तैयार है। बैंक्वेट हाल, टेंट, बैंड-बाजा और घोड़ा बग्गी वालों की लोगों ने एडवांस बुकिंग करा दी है। बैंड-बाजे के कलाकारों ने रिहर्सल शुरू कर दिया है। कुछ एक दो दिन बाद करेंगे।
सबसे बड़ा सहालग देवोत्थान एकादशी
त्योहारों के बाद अब सहालगों में बाजार को संजीवनी मिलेगी। नवंबर से मार्च में कुल 42 दिन शादियों के शुभ मुहूर्त हैं। सबसे बड़ा सहालग 12 नवंबर को है।
कपड़े, बर्तन, फर्नीचर की दुकानोंपर ग्राहक
कपड़े, बर्तन, गिफ्ट, इलेक्ट्रिक्ल उत्पाद, फर्नीचर की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ है।
छुट्टी का मूड खत्म, अब काम की बारी
बाजारों में आज से बाजारों में फिर रौनक बिखरना शुरू हो गया है। दीपावली के बाद बाजार खुल तो रहे थे लेकिन कर्मचारियों द्वारा दीपावली की छुट्टी चौथ तक मनाई जाती है। इसकी वजह से दुकानों पर कर्मचारियों की कमी चल रही थी लेकिन आज से लगभग सभी दुकानों पर कर्मचारी आ गए हैं।