आगरालीक्स…आगरा के होटलों में ‘गंदा काम’..650 रजिस्टर्ड तो अनगिनत हैं अवैध होटल…घंटे के हिसाब से बिना आईडी के आनलाइन बुकिंग..होटल कारोबारी बोले-हो एक्शन…

होटलों में मारे जा रहे छापे
आगरा के होटलों में देह व्यापार का धंधा जमकर फल-फूल रहा है. हाल ही में एत्मादपुर के एक होटल में वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी. पुलिस ने यहां छापा मारा तो मामले का खुलासा हुआ. बीते रोज सोमवार को भी पुलिस ने गंदा काम होने की सूचना मिलने पर बिचपुरी रोड स्थित एआर पैलेस होटल में छापा मारा. पुलिस ने यहां से 18 वयस्क जोड़े और कुछ युवक-युवतियों को पकड़ा. सभी बालिग थे, इसलिए पुलिस ने उन्हें आवश्यक हिदायत देकर छोड़ दिया लेकिन पुलिस को यहां सबसे ज्यादा चैंकाने वाला मामला ये मिला कि यहां बिना आईडी के कमरे उपलब्ध कराए जा रहे थे और वो भी घंटों के हिसाब से. पुलिस ने यहां से तीन लोगों को बिना आईडी के कमरा देने के आरोप में अरेस्ट किया है.
650 ही रजिस्टर्ड होटल
आगरा होटल आॅनर्स एसोसिएशन के रमेश बाधवा ने बताया कि आगरा में कुल 450 करीब रजिस्टर्ड होटल हैं, इसके अलावा 200 के करीब पेइंग गेस्ट भी हैं जो कि रजिस्टर्ड हैं. लेकिन उन्होंने बताया कि आगरा में अनरजिस्टर्ड होटल्स असंख्य हैं, जिनकी कोई गिनती भी नहीं है. ये होटल्स आगरा की गलियों तक में खुले हुए हैं और गंदा काम को अंजाम देकर आगरा की अच्छे होटलों की छवि को खराब कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इनके कारण आगरा के पर्यटन पर भी गलत असर पड़ता है.
कारोबारी बोले-एक्शन हो
रमेश बाधवा ने बताया कि ऐसे होटलों के खिलाफ पुलिस को एक्शन लेना चाहिए, कुछ होटल्स में जब पूरा प्रूफ सामने आ जाता है तो उसको पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए. वहीं पुलिस से जुड़ी जानकारी के अनुसार अब ऐसे अनरजिस्टर्ड होटलों व पेइंग गेस्ट पर एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है.
आॅनलाइन होती है बुकिंग
होटल कारोबारियों के अनुसार एक प्रसिद्ध आॅनलाइन कंपनी के जरिए लोग अवैध रूप से संचालित होटलों में घंटे-घंटे भर के लिए बुकिंग कराते हैं. ये कंपनी बिना आईडी के ग्राहकों के लिए होटलों में कमरा उपलबध करा देती हैं. वहीं कई अवैध होटलों में भी बिना आईडी के ही लोगों को कमरा दे दिया जाता है. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.