आगरालीक्स…आगरा में दीपावली की सजावट के लिए बेस्ट एक्सक्लूसिव शोरूम Agarwal’s Puja Creation. सजावट थालियां, डिजाइनर दीये, वंदनवार सहित कई डेकोरेटिव आइटम की कई वैरायटी…
दीपावली खुशियों का पर्व है. हर कोई इस पर्व को उत्साह और उमंग के साथ मनाता है. इसके लिए घर में आकर्षक सजावट की जाती है. रंगोली, दीये, वंदनवार आदि से पूरे घर को सजाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस दीपावली पर अपने घर को आकर्षक सजावट के साथ शानदार लुक देनेा चाहते हैं तो आगरा में एक ऐसा शोरूम खुला है जो कि इस बार आपकी दीपावली को खास बना सकता है.
दीपावली पर हर कोई अपने घर को बेस्ट से बेस्ट लुक देने के लिए जुट जाता है. सभी की कोशिश होती है कि डेकोरेटिव आइटम से घर के नया और इलेक्टिव लुक दिया जाए. लोगों की इसी चॉइस को देखते हुए आगरा के रामनगर कॉलोनी चर्च रोड स्थित रामरघु आर्केड के अपर ग्राउंड फ्लोर पर खुले Agarwal’s Puja Creation में एक से बढ़कर एक डेकोरेशन आइटम एवेलेबल हैं. कई वैरायटियों के साथ डेकोरेटिव आइटम, आर्टिफिशियल फूल, वंदनवार, पूजा के लिए सजावट थालियां, राजस्थानी तोरण, झूमर, झालर, डिजाइनर दीये सहित सभी आइटम्स मौजूद हैं. शोरूम संचालिका जूही गोयल ने बताया कि हमारे यहां दीपावली पर घर की सजावट के लिए डेकोरेशन आइटम्स, गणेश लक्ष्मी जी की खूबसूरत मूर्तियों की कई एक्सक्लूसिव वैरायटी आई हुई हैं.
Contact
Agarwal’s Puja Creation
Shop No., UG-01,
Upper Ground Floor, Ram Raghu Arcade
Ram Nagar Colony, Church Road, Agra 282002
7409965217, 7830166232