आगरालीक्स … फैशन मीन्स टू वी चेंज, इसी चेंज के साथ आगरा में वेस्टर्न और फ्यूज़न कलेक्शन के बदलते ट्रेंड को एक छत के नीचे लेकर आया है ब्लूम, यहां दिवाली और वेडिंग सीजन के लिए होटल अमर में पांच और छह अक्टूबर को लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन आयोजित की जा रही है। एग्जीबिशन में लकी ड्रॉ से फ्री जिम से लेकर स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श का मौका भी मिलेगा। पूजा और रिम्मी द्वारा आयोजित दिवाली और वेडिंग लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन में एक ही जगह पर वेस्टर्न और फ्यूज़न वियर के विकल्प मिलेंगे, कॉस्ट भी आपकी पॉकेट के हिसाब से रखे गए हैं। ब्लूम की पूजा और रिम्पी ने बताया कि एग्जीबिशन में दीपा मेहरा विवान क्रिएशन दिल्ली, सिड एंड वानी, दिल्ली के कलेक्शन हैं। यहां शिवानी सेठी, गुडगांव का सेल्फी, आरफा, दिल्ली, आगरा की अवनी का थ्रेडस आॅफ बनारस कलेक्शन होगा। पीएस ज्वैलर्स, दिल्ली एलेगेंस ज्वैलर्स मुंबई के साथ ही होम डेकोर नीनास एंड रेशूज डेजीवर्क बरैली, तेमाया क्रिएटिव आर्ट दिल्ली, जबकि बैग और क्लचज का कलेक्शन वर्चू लेडी, बेला बेला, फुटवियर कलेक्शन गौरव शूज होगा। फूड और हेम्पर्स श्री सांई जी ड्राइ फ्रूट्स, टोस्ट बॉक्स, पारुल गर्ग होगा। इसके साथ ही लकी ड्रा और सेल्फी प्राइज दिए जाएंगे।
Leave a comment