आगरालीक्स…आगरा में डॉक्टर ने की नर्स से मारपीट. नर्स के घायल होने पर विवाद बढ़ा. पढ़ें पूरा मामला…
आगरा के जिला अस्पताल में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक डॉक्टर ने नर्स के साथ मारपीट कर डाली. मारपीट में नर्स का सिर दीवार पर लगने से वह घायल हो गई. इधर अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए लेकिन किसी तरह वरिष्ठ चिकित्सकों ने मामले को शांत कराया. इस मामले में किसी भी तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
ये है मामला
पूरा मामला ये है कि जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. डीवी सिंह बुधवार को आपरेशन थियेटर में थे, उनके साथ वहां नर्स सुषमा पाल थी. बताया जाता है कि डॉक्टर डीवी सिंह ने नर्स से वहीं रहने को कहा लेकिन नर्स वहां से स्टोर में चली गई. इस पर डॉक्टर ने पीछे जाकर नर्स को धक्का दे दिया जिससे उसका सिर दीवार में जा लगा. इससे नर्स घायल हो गई. सूचना पर अन्य कर्मचारी वहां पहुंच गए. इस पर मुख्य चिकित्सक डॉ. सीपी वर्मा मौके पर पहुंचे और डॉ. डीवी सिंह को वहां से ले गए. वरिष्ठ चिकित्सकों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. प्रमुख अधीक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल का कहना है कि सर्जन को घर भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि इस संबंध में किसी भी तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है.