आगरालीक्स.. आगरा में वैक्सीन लगने के बाद आईएमए के सदस्य डाक्टर कोरोना संक्रमित, मास्क अनिवार्य, आईजी और एसएसपी ने पेट्रोलिंग कर बाजारों में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए किया आगाह।
आगरा के एसएन मेडिकल कालेज की स्त्री रोग विशेषज्ञ के बाद एक निजी चिकित्सक भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के एक महीने बाद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हालांकि वैक्सीन लगाने के कारण संक्रमण के बाद समस्या नहीं हुई है, मामूली लक्षण हैं और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।
मास्क को लेकर सख्ती, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर जोर
कोरोना के केस तेजी से बढने के बाद मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसे लेकर शुक्रवार रात को आईजी नवीन अरोडा और एसएसपी मुनिराज ने पुलिस फोर्स के साथ सदर बाजार और संजय प्लेस का निरीक्षण किया। यहां दुकानदारों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए कहा गया। कोरोना के केस बढने पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस सख्ती करेगी।