Friday , 14 March 2025
Home टॉप न्यूज़ Documentary film on the public services of MLA Purushottam Khandelwal, Poster release on Friday#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Documentary film on the public services of MLA Purushottam Khandelwal, Poster release on Friday#agranews

आगरालीक्स…(9 July 2021 Agra News) आगरा के विधायक के ऊपर बन रही फिल्म. फिल्म में दिखाई जाएंगी उनकी जनसेवाएं.. शुक्रवार को फिल्म के दो गीत और पोस्टर जारी

डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना रही आरए मूवीज़
लोकप्रिय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल जैसे जनसेवकों के रूप में आज भी राजकुमार सामा का किरदार, विचार और संस्कार जिंदा है. आज की पीढ़ी को जन सेवा की इस विचारधारा से परिचित और प्रेरित करने के उद्देश्य से आरए मूवीज द्वारा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. यह उद्गार आगरा के लोकप्रिय फिल्मकार रंजीत सामा ने शुक्रवार शाम संजय प्लेस स्थित होटल मेट्रो में व्यक्त किए.

“पुरुषोत्तम सर्वोत्तम” है फिल्म का नाम
इससे पूर्व, राजकुमार सामा विचार मंच के तत्वावधान में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के जीवन और जन सेवा पर आधारित निर्माणाधीन डॉक्यूमेंट्री फिल्म “पुरुषोत्तम सर्वोत्तम” के दो गीतों का ऑडियो और फिल्म का पोस्टर शहर के गणमान्य समाजसेवियों द्वारा जारी किया गया. इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि बाबूजी राजकुमार सामा मेरे प्रेरणा स्रोत रहे हैं. उनकी प्रेरणा से मैं अंतिम सांस तक जी-जान से जनसेवा करता रहूंगा.

अगस्त में आएगी फिल्म..
डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लेखक और निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि 45 मिनट की यह बायोग्राफीकल फिल्म अगस्त माह में रिलीज होगी. समारोह में सूरज तिवारी द्वारा लिखे और बॉलीवुड सिंगर चंचल उपाध्याय द्वारा गाए गए शीर्षक गीत ने सबका दिल छू लिया. बोल थे- ” है जब तक ब्रज में पुरुषोत्तम, नहीं कोई अकेला है. जनता की सेवा करना ही तो काम है सर्वोत्तम.” शीर्षक गीत पर रंगकर्मी उमाशंकर मिश्र के एकल अभिनय ने जनसेवक के किरदार को जीवंत कर दिया. चंचल उपाध्याय की कलम और गले से निकले दूसरे गीत “खाटू श्याम तुमको प्रणाम” ने भी सबको भावविभोर कर दिया. उल्लेखनीय है कि इन गीतों का संगीत पं. दिलीप ताहिर ने दिया है.

यह रहे प्रमुख रूप से शामिल..
समारोह में श्रद्धेय राजकुमार सामा विचार मंच के उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा (गुड्डू भाई), महासचिव मुकेश नेचुरल, प्रमुख समाज सेवी पूरन डाबर, नागेंद्र प्रसाद दुबे ‘गामा’, शिव शंकर शर्मा, टीएन अग्रवाल, डॉक्टर पार्थसारथी शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नंदन गुप्त, प्रतिभा जिंदल, डॉ. महेश धाकड़, संजय दुबे, संजय गोयल, राजेंद्र चौधरी, नीरज तिवारी, अनिल जैन, संजय दीक्षित और नवल किशोर अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे. कोषाध्यक्ष विजय सामा ने आभार व्यक्त किया. संचालन राहुल उपाध्याय ने किया.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Eight new PG Diploma course in DBRAU, Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अब आठ...

बिगलीक्स

Agra News : Rain forecast today in Agra #agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में तेज धूप के बाद बारिश, आज कैसा...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 14th March 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : 14 मार्च का प्रेस रिव्यू , आयुष्मान योजना के...

बिगलीक्स

Agra News: Mother-in-law and sister-in-law arrested in Agra IT manager Manav Sharma case…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के आईटी मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में सास और साली...

error: Content is protected !!