Donald Trump headed towards victory in US presidential election, facing tough competition from Kamala Harris
नईदिल्लीलीक्स…अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप जीत से 23 सीट दूर। कमला हैरिस से कड़ी टक्कर। आठ राज्यों की गिनती जारी। भारत से ट्रंप..
जीत का आंकड़ा अभी 23 सीट दूर
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपलब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप जीत से मात्र 23 सीटें दूर हैं। आठ राज्यों में वोटो की गिनती जारी है। अब तक 41 राज्यों के नतीजों में 26 रिपलब्लिकन पार्टी के ट्रंप को और 15 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को विजय मिली है।
अब तक मिली सीटों की स्थिति
रिपलब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को अभी तक 534 सीटों में से 246 सीटें मिली हैं, जबकि कमला हैरिस को 210 सीटें हासिल हुई हैं।
कमला हैरिस ने संबोधन रद् किया
इस बीच मतों की गिनती के बीच कमला हैरिस ने अपने पार्टी कार्यालय पर किया जाने वाला संबोधन रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी कार्यालय पर जमा समर्थक पर निराश दिखाई दे रहे हैं।
ट्रंप ने भाषणोँ में किया पीएम मोदी का जिक्र
अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर ट्रंप के विजयी होने पर भारत के साथ संबंधों में सुधार की आशा जताई जा रही है, क्योंकि अपने भाषणों में वह पीएम मोदी से अपनी दोस्ती का भी जिक्र कर चुके हैं।