आगरालीक्स…आगरा में शादी के एक महीने बाद ही दहेज का मुकदमा. शादी में 30 लाख रुपये खर्च हुए. विवाहिता बोली—5 दिन बाद ही ससुरालियों ने मांगे 5 लाख रुपये, मारपीट. पति पर अप्राकृतिक कृत्य का आरोप
22 अप्रैल् को हुई थी शादी
आगरा में शादी के एक महीने बाद ही दहेज का मुकदमा दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कमला नगर में रहने वाली युवती की शादी बीती 22 अप्रैल को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में हुई थी. परिजनों के अनुसार शादी में करीब 30 लाख रुपये खर्च किए गए थे लेकिन शादी के 5 दिन बाद ही ससुरालियों द्वारा विवाहिता से 5 लाख रुपये की मांग और की जाने लगी. विवाहिता का आरोप है कि इसे लेकर पति ने उत्पीड़न करना भी शुरू कर दिया. पति ने अप्राकृतिक कृत्य किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनसुार ससुरालियों ने 27 अप्रैल को उससे 5 लाख रुपये मायक से लाने को कहा गया लेकिन मना करने पर उसकी पिटाई कर दी गई. परिजन उसे मायके ले आए. ससुरालियों ने युवती का सारा सामान भी रख लिया था
बातचीत करने गए परिजनों से मारपीट
आरोप है कि शनिवार को विवाहिता के परिजन बातचीत करने के लिए उसकी ससुराल गए. लेकिन आरोप है कि यहां पति और ससुरालियों ने उनके साथ मारपीट कर दी. उन्होंने थाना एत्माद्दौला में आकर शिकायत दर्ज कराई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देर शाम इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमे में पति, सास, ससुर और देवर को नामजद किया गया है.