Sunday , 22 December 2024
Home बिगलीक्स Dowry complaint filed by Bhagat Halwai and confectioners owner Shishir Bhagat wife in Agra
बिगलीक्स

Dowry complaint filed by Bhagat Halwai and confectioners owner Shishir Bhagat wife in Agra

आगरालीक्स… आगरा में एक बडे कारोबारी की पत्नी ने अपने पति सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनकी पत्नी ने अपने कारोबारी पति पर 20 लाख रुपये की दहेज मांगने का आरोप लगाया है, दहेज देने से इन्कार करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
आगरा में भगत हलवाई    एन्ड कंफेक्शनर्स सुरेश प्लाजा, एमजी रोड के संचालक शिशिर भगत की पत्नी सुधा भगत ने आरोप लगाए हैं कि शादी में उनके पिता ने 15 लाख रुपये लगाए थे। लेकिन ससुरालीजन विहाह में किए गए खर्च से खुश नहीं थे, इससे वे परेशान करने लगे, वे बेटी को परेशान न रखें, इसके लिए उनके पिता ने बीच बीच में जरूरतों को पूरा किया। कई बार मारपीट कर घर से निकाला गया, सामाजिक दबाव और आर्थिक मदद करने के बाद घर बुला लिया।

मई में मारपीट कर पिता के घर छोड गए
सुधा भगत ने आरोप लगाया है कि 21 मई 2017 को उनके साथ मारपीट की गई, उन्हें वे निर्भय नगर स्थित उनके पिता के घर छोड गए। कह दिया कि 20 लाख रुपये का इंतजाम नहीं कर लेते हो तब तक पिता के घर पर ही रहो। आरोप है कि उनका बेटा नोएडा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ रहा है, उसकी पढाई का खर्चा भी वह नहीं दे रहे हैं। ससुरालीजनों ने यहां तक कह दिया है कि वे शिशिर भगत की दूसरी शादी कराने में भी संकोच नहीं करेंगे।
शिशिर भगत सहित छह पर मुकदमा
इस मामले में सुधा भगत की तहरीर पर थाना हरीपर्वत में शिशिर भगत निवासी दोनेरिया अपार्टमेंट, ननद वर्षा नाटानी, नंदोई अनिल नाटानी, हेमंत अग्रवाल, क्रष्ण मुरारी भगत व दामाद सहित छह के खिलाफ 498 ए, 506, दहेज प्रतिष्ठा अधिनियम 1961 की धारा तीन और दहेज प्रतिष्ठा अधिनियम 1961 की धारा चार में थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया है।

shishir bahagt 2
shishir bhagat

डेढ साल से साथ नहीं रह रही पत्नी
शिशिर भगत का कहना है कि उनकी शादी 20 साल पहले हुई थी, पत्नी मेरे साथ पिछले डेढ़ साल से नहीं रह रही हैं। वे घर से बैंक के लॉकर की चाबी और जेवर साथ लेकर चली गई, इसके बाद लॉकर को ऑपरेट न करने का प्रार्थनापत्र बैंक में दिया है। यह सब पत्नी की बहन का पति करवा रहा है, उस पर करोड़ों का कर्जा है। पिछले शनिवार को अदालत में तलाक का मुकदमा दायर किया था। उसी की पेशबंदी में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Woman live in Canada molested in Hotel by Gym trainer, FIR lodge#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में कनाडा की युवती के साथ जिम ट्रेनर...

बिगलीक्स

Agra News : 8 new cases of dengue in Agra #agra

आगरालीक्स.. Agra News : आगरा में सर्दी में डेंगू के मरीज मिल...

बिगलीक्स

Agra News : Winter vacation in SNMC, Agra till 10th January 2024#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy sky today in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छा सकते...