आगरालीक्स …आगरा में डॉक्टर्स प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2 के डे नाइट टी 20 पहले मैच में शनिवार रात को अंतिम ओवर तक रोमांच बना रहा।
डॉक्टर्स लायंस के 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे डॉक्टर्स जाइंट्स के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट से मैच जीत लिया। डीपीएल 2 के पहले ही मैच में डॉ. अपूर्व यादव ने शतक लगाया, डॉक्टर्स जाइंट्स के डॉ. शैलेंद्र यादव मैन आफ द मैच चुने गए।
चौधरी अनेक सिंह सिकरवार क्रिकेट ग्राउंड, कुबेरपुर पर डीपीएल 2 मैच का रंगरंग आगाज हुआ। टॉस जीतकर डॉक्टर्स लायंस ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डॉ. अपूर्व यादव ने 58 गेदों पर 106 रन बनाए, डॉ. रोहित गुप्ता ने 30 गेंदों पर 46 रन जड़े। डॉ. आशुतोष गुप्ता ने एक विकेट लिया। डॉक्टर्स लायंस ने दो विकेट खोकर 190 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉक्टर्स जाइंट्स की टीम ने अच्छी शुरूआत की। डॉ शैलेन्द्र यादव 68 रन ३5 बाल में और डॉ गौरव गंगवार ने 37 रन 40 बाल में बनाये अंत में लास्ट बाल पर 4 रन बनाकर डॉ वी पी सिंह और अशांक गुप्ता ने जीत दिलाई डॉ लायंस कि और से राहुल निजारा और शुभम जैन ने 2-2 विकेट और डॉ कौस्तुब साने ने 1 विकेट लिया मैन ऑफ़ द मैच डॉ शैलेन्द्र यादव फाइटर ऑफ़ थे मैच डॉ अपूर्व यादव बेस्ट बैट्समैन डॉ गौरव गंगवार बॉलर डॉ शुभम जैन रहे कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ अलोक मित्तल ने किया इस दौरान एस एन मेडिकल के पूर्व प्राचार्य डॉ ए के गुप्ता डॉ प्रदीप साने डॉ राजीव पचौरी डॉ गौरव शर्मा डॉ हिमांशु अगरवाल डॉ अशांक गुप्ता डॉ हैप्पी वर्मा डॉ मधुर चौहान डॉ दीपक मित्तल डॉ हेमंत बंसल डॉ मनीष गोयल आदि उपस्थित रहे