आगरालीक्स …आगरा में भीषण गर्मी में डीएम के आदेश के बाद भी डीपीएस आगरा में कक्षा 3 से 12 वीं कक्षा की छुटटी 1. 45 पर हुई, परिजनों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा और स्कूल प्रशासन को स्कूल का समय बदलना पडा। डीपीएस आगरा ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डाली है कि तीन मई से कक्षा 3 से कक्षा 12 वीं तक के लिए स्कूल टाइमिंग सुबह 6:45 से 11:45 रहेगी।
आगरा में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है, ऐसे में डीएम एनजी रवि कुमार ने कक्षा आठ तक स्कूलों की छुटटी 12 बजे करने के आदेश दिए। डीएम के आदेश के बाद डीपीएस आगरा के फेसबुक पेज पर 30 अप्रैल को पोस्ट अपलोड की गई। इसमें कहा गया कि पैरेंटस ने रिक्वेस्ट की है कि डीपीएस आगरा में एसी क्लासरूम हैं, बस भी एसी हैं, इसलिए जल्दी छुटटी करना बच्चों के हित में नहीं है। इसलिए कक्षा 3 से 12 तक स्कूल के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, पहले की तरह ही स्कूल सुबह 7:15 am से 1:45 pm. तक खुलेगा। कक्षा नर्सरी से 2 तक स्कूल सुबह आठ से 12 बजे तक खुलेगा। इस पोस्ट पर पैरेंटस का गुस्सा फूटा, उन्होंने कमेंट किए और कहा कि गर्मी में बच्चों को धूप का एक्सपोजर नहीं होना चाहिए, यह बच्चों के स्वास्थ्य के हित में नहीं हैं।
Delhi Public School Agra (DPS Agra)
April 30 at 9:11 PM ·
Dear Parents,
For grades Nursery to II, School timings from 1st May 2019 will be 8am-12 noon. Drop off time will be early by 30 min as per ID card.
For grades 3-12 we have received requests from parents saying DPS Agra has Air conditioned classroom and buses and losing time is not in the interest of the students.
In the light of the above we have decided to run the school as usual i.e. 7:15 am to 1:45 pm.
Principal
पैरेंटस के गुस्से के बाद बदला समय
डीपीएस आगरा के फेसबुक पेज एक मई की रात को पोस्ट अपलोड करते हुए कहा गया है कि तीन मई से कक्षा 3 से 12 तक स्कूल 6:45 से 11:45 तक खुलेगा। जबकि नर्सरी से कक्षा 2 तक स्कूल की टाइमिंग 7:30 am-11 कर दी गई है
Delhi Public School Agra (DPS Agra)
9 hrs ·
Dear Parents
Timings from 3rd May for grades III to XII- 6:45 am-11:45 am . Pick & drop early by 30 min & 2hours respectively w.r.t. ID card timings.
Timings from 3rd May for grades Nursery to II- 7:30 am-11 am.Pick & drop early by 30 min & 1hour 30 min respectively w.r.t. ID card timings.
Principal DPS Agra
Parents comments
Shweta Goyal Looking at the extremely hot temperature,and despite of Ac rooms and buses kids should be given minimum exposure in school also..we as a parent hope for the best cooperation to change school timings again as per DM orders.Its a humble request.
Ishna Agarwal Potdar
Ishna Agarwal Potdar Dear sir..this is not fair on your part. It is scorching hot outside and its taking a toll on our kids’ health. And talking about air conditioned buses..please get the ACs checked. You well get to know how well they are working!!
Meghana Jain
Meghana Jain Dear Sir /Madam,
This is in above Reference. The changes in Timings of School as set by DM due to Heat wave was absolutely in favour of Good Health for Students. The health of Children is at priority. …
फाइल फोटो