आगरालीक्स …..आगरा के आंबेडकर विवि की परीक्षाएं आज से 226 केंद्रों पर होंगी, 2.04 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
आंबेडकर विवि से संबदृध डिग्री कॉलेजों के स्नातक प्रथम और तीसरे सेमेस्टर और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। इसके लिए 27 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन 62 केंद्रों पर ही परीक्षा होगी।
बनाया गया कंट्रोल रूम
विवि की परीक्षा के लिए पालीवाल पार्क में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम के नंबर 7302245561 पर किसी भी तरह की समस्या के लिए कॉल कर सकते हैं। विवि के आईईटी में सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया गया है।