Dr BR Aambedkar University, Agra proposed Exam centre list declare #agra
आगरालीक्स …आगरा में कल से डिग्री कॉलेजों की परीक्षाएं हैं लेकिन अभी तक छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि से संबृदध कॉलेजों की बीए, बीएससी और बीकॉम की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 29 अप्रैल से परीक्षाएं कराई जा रही हैं। विवि प्रशासन आधी अधूरी तैयारी के बीच परीक्षाएं कराने जा रहा है।
नहीं मिले प्रवेश पत्र
विवि की परीक्षाएं 29 अप्रैल से हैं लेकिन अभी तक छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं। प्रवेश पत्र के लिए छात्र चक्कर लगा रहे हैं। केई जवाब देने वाला नहीं है।
परीक्षा केंद्रों पर उठ रहे सवाल
विवि प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की है, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। विवि प्रशासन ने 24 घंटे में परीक्षा केंद्रों को लेकर आपत्तियां मांगी हैं, इसके बाद परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की जाएगी।