विवि के पीआरओ डॉ मनोज श्रीवास्तव के अनुसार बीएड 2014- 15 में बीएड काउंसिलिंग से 207 कॉलेजों में 10774 छात्रों ने प्रवेश लिया था, काउंसिलिंग से प्रवेश लेने वाले छात्रों के ही परीक्षा पफॉर्म भरवाए गए हैं। अभी तक 9649 छात्रों के परीक्षा पफॉर्म भरे जा चुके हैं। जिन छात्रों ने अल्पसंख्यक कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटे से प्रवेश लिया है, उन्हें मैनुअल परीक्षा पफॉर्म भरने होंगे, परीक्षण के बाद ही उन्हें परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इस बार राजकीय और एडेड डिग्री कॉलेज को ही सेंटर बनाया जा रहा है।
Leave a comment