सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान, नगर निगम के सहायक अभियंता एसपी वार्ष्णेय और थाना न्यू आगरा प्रभारी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम दोपहर 12 बजे बल्केश्वर पहुंच गए, त्र लोगों को सामान हटाने के लिए करीब आधा घंटे का समय दिया। इसके बाद बल्केश्वर पार्क की दीवार से सटी 40 स्थायी-अस्थायी दुकानों को जमींदोज कर दिया। इसके आगे दो दुकानों का बड़ा हिस्सा सड़क पर आ रहा था। इन्हें भी ध्वस्त कर दिया गया। बगीची की बाउंड्रीवाल भी सड़क पर आ रही थी। इसका कुछ हिस्सा टूटते ही विरोध शुरू हुआ, लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी। शेष दीवार को तोड़ने के लिए लोगों को दो दिन का समय दिया गया। अभियान शनि मंदिर से रजवाड़ा तक चला। वहां तमाम ऐसे निर्माण थे जो ध्वस्त किए जाने हैं, उन्हें सोमवार तक का वक्त दिया गया है। बता दें शुक्रवार को एसएन मेडिकल कालेज में विवाद के चलते अभियान नहीं चल सका था।
65 दुकानें न तोड़ने पर रोष
लोगों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। उनका कहना था कि कपड़ा मंदिर की ओर करीब 65 दुकानें भी अतिक्रमण की श्रेणी में आती हैं उन्हें क्यों नहीं तोड़ा जा रहा है। नगर निगम के अभियंता एसपी वार्ष्णेय ने स्थिति स्पष्ट की, इन दुकानों का नगर निगम से किराएदारी का एग्रीमेेंट है। जब तक एग्रीमेंट पूरा नहीं होगा दुकानों को नहीं तोड़ा जा सकता है।
Leave a comment