आगरालीक्स.. आगरा के अंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह की गोल्डन गर्ल एसएन की एमबीबीएस की छात्रा शिवानी सिंह बनी हैं, उन्हें 13 मेडल दिए जाएंगे।
अंबेडकर विवि का Convocation 2021 , 5th April पांच अप्रैल को दीक्षांत समारोह है। समारोह में टॉपर्स को मेडल दिए जाते हैं, इसके साथ ही डिग्री दी जाती हैं। विवि की वेबसाइट पर रात में मेडल विजेताओं की सूची डाल दी गई, इस पर छात्र आपत्ति भी कर सकते हैं। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद मेडल विजेताओं की फाइनल सूची डाली जाएगी।
कई साल बाद एसएन की छात्रा बन रही गोल्डन गर्ल
पिछले कई सालों से एसएन के हिस्से में सबसे ज्यादा मेडल नहीं आ रहे थे। 2019 में एफएच मेडिकल कालेज की छात्रा आकांक्षा को सर्वाधिक 11 मेडल मिले थे, इससे पहले रामा मेडिकल कालेज की छात्रा अवर्णा को 14 मेडल मिले थे। मगर, इस बार सबसे ज्यादा मेडल एसएन मेडिकल कालेज की एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की छात्रा शिवानी सिंह को 12 स्वर्ण पदक और एक रजत पदक सहित 13 मेडल दिए जाएंगे।
20 मार्च तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
किसी छात्र को लगता है कि उसे मेडल मिलना चाहिए लेकिन किसी अन्य को मेडल दे दिया गया है तो वह आपित्त कर सकता है। विवि के चीफ प्राक्टर प्रो मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि 20 मार्च तक कालेज के प्राचार्य से आपत्ति को प्रमाणित कराकर विवि में दिया जा सकता है।
इन्हें मिल रहे सबसे ज्यादा मेडल
शिवानी सिंह एसएन मेडिकल कालेज एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल 13 मेडल
उपासना राजकीय कन्या महाविद्यालय, सिरसागंज एमए हिंदी अंतिम वर्ष, 5 मेडल