अंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षाएं 14 मार्च से होंगी। सबसे पहले बीएससी कृषि की परीक्षाएं होंगी। 26 मार्च से बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शुरू होंगी। वहीं, बीकाॅम की परीक्षाएं 31 मार्च से होंगी। एमकाॅॅम नौ अप्रैल और एमए, एमएससी की परीक्षाएं 11 अप्रैल से होंगी। 27 मई को परीक्षाएं समाप्त होंगी. नक़ल रोकने के लिए ३० सचल दाल बनाये गए हैं.
परीक्षा कार्यक्रम के लिए लाॅग इन करें….scheme2015
Leave a comment