आगरालीक्स… आगरा की एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ दीप्ति अग्रवाल की मौत के मामले में पति डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सुमित अग्रवाल की जमानत खारिज, आठ महीने से हैं जेल में।
आगरा में तीन अगस्त को ताजगंज स्थित विभव वैली व्यू अपार्टमेंट में डॉ दीप्ति अग्रवाल में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी, छह अगस्त को मौत हो गई। सात अगस्त को डॉ दीप्ति अग्रवाल के पिता कोसी निवासी डॉ नरेश मंगला ने डॉ दीप्ति के पति डॉ सुमित अग्रवाल, ससुर डॉ एससी अग्रवाल, सास अनीता, जेठ डॉ अमित अग्रवाल, जेठानी डॉ तूलिका अग्रवाल पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने आठ अगस्त को डॉ दीप्ति अग्रवाल के पति डॉ सुमित अग्रवाल को जेल भेज दिया। जबकि ससुर डॉ एससी अग्रवाल, सास अनीता, जेठ डॉ अमित अग्रवाल, जेठानी डॉ तूलिका अग्रवाल को जमानत मिल गई।
सीबीआई कर रही जांच
इस मामले में डॉ नरेश मंगला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए। अब सीबीआई की लखनउ ब्रांच जांच कर रही है और आगरा पूछताछ के लिए भी आ चुकी है।
डॉ सुमित आठ महीने से जेल में
डॉ सुमित अग्रवाल अगस्त से जेल में हैं, स्थानीय कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने पर सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की। जमानत याचिका खारिज हो गई है। अभी डॉ सुमित को जेल में ही रहना पडेगा।