आगरालीक्स ..आगरा की महिला डॉक्टर ने सुसाइड का प्रयास करने से पहले सुसाइड नोट छोडा है, इसमें महिला चिकित्सक ने लिखा है कि मैं अपनी जिंदगी से हार गई। न कुछ कर पाई न कर पाऊंगी, माफ कर दीजिएगा आप सुमित।
सुनिए इनाया का मेरी ख्याल रखिएगा।
आपके मम्मी पापा से भी माफी मांगती हूं।
हो सके तो माफ कर देना।
शायद मैने देरी कर दी।
आगरा कार्डियक सेंटर के संचालक डॉ एससी अग्रवाल के छोटे बेटे ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित अग्रवाल की एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ दीप्ति अग्रवाल ने सोमवार को विभव नगर स्थित वैली व्यू अपार्टमेंट में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर सुसाइड की कोशिश की,डॉ. सुमित अग्रवाल ने दरवाजा तोड़कर डॉ दीप्ति को फंदे से नीचे उतारा। गंभीर हालत में अपने सफायर हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर रखा, गंभीर हालत में डॉ दीप्ति को फरीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया।
फ्लैट किया सील
मंगलवार को पुलिस डॉ सुमित के फ्लैट नंबर 204 पहुंची, जिस कमरे में डॉ दीप्ति ने सुसाइड का प्रयास किया उसे चेक किया, वहां से पुलिस को 18 लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है, इसमें उन्होंने किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।परिजन डॉ दीप्ति का इलाज करा रहे हैं, पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है।