आगरालीक्स.. आगरा के एसएन की जूनियर डॉक्टर योगिता गौतम हत्या मामले में कोर्ट ने आरोपी डॉ विवेक तिवारी को तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत, पुलिस डॉ विवेक तिवारी को मंगलवार शाम चार बजे से कस्टडी रिमांड पर लेगी।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर मूल रूप से दिल्ली निवासी योगिता गौतम की 18 अगस्त को तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी, इस मामले के आरोपी उरई में मेडिकल अधिकारी डॉ विवेक तिवारी मूल निवासी कानपुर को जेल भेज दिया गया। डॉ विवेक ने कई बार बयान बदले, गला दबाकर हत्या करने और चाकुओं से वार करने की की बात कही लेकिन पोस्टमार्टम में डॉ योगिता के शव से तीन गोली मिलीं, इसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि डॉ विवेक ने कार में गोली मारकर डॉ योगिता की हत्या की थी। लेकिन पुलिस को हत्या में इस्तेमाल की गई रिवाल्वर नहीं मिली है।
मंगलवार से शुक्रवार तक रिमांड
सोमवार को पुलिस ने विशेष न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव में डॉ विवेक को तीन दिन की रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दिया, इसे स्वीक्रत कर लिया गया है। पुलिस डॉ विवेक तिवारी को मंगलवार शाम चार बजे से शुक्रवार शाम तक कस्टडी रिमांड पर लेगी, इस दौरान सीन रीक्रिएट करने के साथ ही रिवॉल्वर को बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे।