आगरालीक्स(20 July News)। राजधानी दिल्ली में ड्रोन के जरिये आतंकी हमले की साजिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी दिल्ली में ड्रोन के जरिये आतंकी हमले की साजिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जानकार सूत्रों के अनुसार, 15 अगस्त से पहले पाकिस्तानी आतंकी और अराजक तत्व दिल्ली को दहला सकते हैं।
सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह किया है कि पांच अगस्त को जम्मू—कश्मीर से धारा 370 हटी थी। ऐसे में आतंकी हमले के लिए इस दिन को भी चुन सकते हैं। ड्रोन हमलों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है।