आगरालीक्स.. आगरा में आप इंसुलिन पर हैं तो सावधान, औषधि विभाग ने छापा मारकर थोक दवा की दुकान से कई कंपनियों की 10 लाख की इंसुलिन जब्त की है।
आगरा में ड्रग विभाग की टीम ने गुरुवार को फव्वारा दवा बाजार में छापा मारा। एडी ड्रग अखिलेश कुमार जैन का कहना है कि जीत केमिस्ट के संचालक महेश ठाकवानी को इंसुलिन को फ्रिज की जगह बाहर कार्टून में रखने पर नोटिस दिया है, इंसुलिन को कम तापमान पर फ्रिज में रखा जाता है जिससे इंसुलिन की क्वालिटी सही रहे, अधिक तापमान में इंसुलिन रखने से उसकी क्वालिटी सही नहीं रहती है और इंसुलिन लगाने के बाद भी शुगर का स्तर कंट्रोल नहीं होता है। टीम ने जीत केमिस्ट से 10 लाख रुपये की इंसुलिन जब्त की हैं।
थोक दवा की दुकान पर मिली सैंपल की दवाएं
एडी ड्रग के निर्देशन में अनिल कुमार आनंद, औषधि निरीक्षक मथुरा, सुनील कुमार, औषधि निरीक्षक फीरोजाबाद ने रोहिणी रोहिणी मेडिकल एजेंसी के संचालक सूर्य कांत गुप्ता को नोटिस जारी कर पूछा है कि थोक दवा की दुकान पर सैंपल की दवाएं क्यों रखी हुई थी, चार बैग में सैंपल की दवा जब्त की हैं। तीन दवाओं के सैंपल लिए हैं।