आगरालीक्स ..आगरा में पहली बार आठ महिला सब इंस्पेक्टर चौकी प्रभारी बनाई गई हैं, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान चल रहा है। ऐसे में आगरा में 18 महिला सब इंस्पेक्टर में से आठ को चौकी प्रभारी बनाया गया है।
एसएसपी बबलू कुमार ने आठ महिला सब इंस्पेक्टर को चौकी प्रभारी बनाया है। नीलम राणा को चौकी प्रभारी पालीवाल पार्क, ज्योति को चौकी प्रभारी लालकुर्ती, रेखा शर्मा को चौकी प्रभारी जयपुर हाउस, पूजा देवी को चौकी प्रभारी ताजमहल, मीनू गलियांन को चौकी प्रभारी अलकापुरी, हेमलता पाल को चौकी प्रभारी पीपल मंडी,शैली राणा को चौकी प्रभारी केदार नगर और दमयंती को चौकी प्रभारी सखी, आशा ज्योति केंद्र बनाया गया है।