Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
DS College and JLN won the matches in the inter-college cricket tournament in Agra…#agranews
आगरालीक्स..आगरा में खेले जा रहे अंर्तमहाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएस कॉलेज और जेएलएन ने जीते मैच
आगरा कॉलेज, आगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन पहले क्वॉर्टर फ़ाइनल मुकाबले में केआर कॉलेज, मथुरा ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए 131 रन बनाए। अरुण ने 18 और पुनीत ने 20 रन बनाए। तरुण ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी डीएस कॉलेज की शुरुआत काफ़ी धीमे रही। लेकिन मुकुल के नाबाद 39 रन और साहिल खान के 31 रनो की पारी के दम पर आख़िरी ओवर में डीएस कॉलेज, अलीगढ़ को विजयी बनाया।
दिन का दूसरा मैच जेएलएन एटा और आगरा कॉलेज आगरा के बीच खेल गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी डीएस कॉलेज ने 155 रनो का स्कोर खड़ा किया जिसमें अंशुल ने 62 और शिवम् ने 59 रनो की बेहतरीन पारी खेली । अमन ने 3 राज, उसमनी और अनुराग ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में उतरी आगरा कॉलेज की शुरुआत तेज रही और 3 ओवरों में 33 रन बना लिए थे। परंतु जेएलएन एटा के खिलाड़ियों की शानदार गेंदबाज़ी ने आगरा कॉलेज को 111 पर ही सिमेट दिया । आगरा कॉलेज की तरफ़ से उसमानी ने 24 और अमन ने 21 रन की पारी खेली । जेएलएन एटा की तरफ़ से अनुज, अंशुल और शिवम् ने 3-3 विकेट लिए ।
टूर्नामेंट का आयोजन आगरा कॉलेज के शरीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी डॉ. अमित रावत खेल संयोजक, आगरा कॉलेज द्वारा दी गयी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मैच के दौरान चयनकर्ता डॉ०ख्वाजा निसात हुसैन , आयोजन सचिव रवि शंकर सिंह, समस्त शरीरिक शिक्षा विभाग स्टाफ, डॉ० लोकेन्द्र चौहान, हेमराज चौहान, नितेश शर्मा, एवं धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे। मीडिया समन्वयक डॉ अमित अग्रवाल के अनुसार कल 2 मैच खेले जाएँगे । सुबह चित्रगुप्त कॉलेज और कृष्णा कॉलेज बमरौली के बीच और दूसरा मैच बीएसए कॉलेज मथुरा और उषा एजुकेशनल इंस्टिटूट, फ़रह के बीच खेला जाएगा।