मथुरालीक्स… श्रावण मास से एक दिन पहले बांकेबिहारी के दर्शन करने आये चार श्रद्धालुओं की भीषण गर्मी और उमस से तबियत खराब हो गई।
श्रावण मास शुरू होने से पहले उमड़ी भीड़
आज दर्शन करने के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिहारीजी मंदिर पर पहुंचे थे। उमस अधिक थी और मंदिर के अंदर भीड़ का दबाव भी था।
इन महिलाओं की बिगड़ी तबीयत
इसकी वजह से मंदिर में निकिता माथुर पुत्री मुरलीमनोहर निवासी कोटा को घबराहट हुई। मंदिर में नीतू कुमारी पत्नी आदित्य कुमार दिल्ली की भी तबियत बिगड़ गई। चेन्नई निवासी पूनम पत्नी रमाकांत को भी मंदिर के अंदर गर्मी और उमस के कारण चक्कर आ गये। वहीं, महक जैन पुत्री विजय कुमार निवासी दिल्ली की गेट नम्बर एक के पास तबियत बिगड़ गई। सभी को प्राथमिक उपचार देकर ठीक किया गया और गंतव्य को रवाना कर दिया गया।