नईदिल्लीलीक्स…शताब्दी एक्सप्रेस की तेज रफ्तार से पटरियों के हिलने से गुरुग्राम में मालगाड़ी डिरेल। रेलवे अधिकारियों ने की जांच।
दूसरी लाइन पर खड़ी थी मालगाड़ी
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार की देर रात करीब पौने दो बजे एक मालगाड़ी मारुति कारों को लोड होकर आई, जबकि एक मालगाड़ी दूसरी लाइन पर वहां पहले से खड़ी थी।
मालगाड़ी रोकने को लगा दिया था पत्थर
इस मालगाड़ी को रोकने के लिए लोहे के गुटको की जगह पत्थर लगा दिए थे।
शताब्दी की तेज रफ्तार नहीं झेल पाए पत्थर
इसी दौरान तेज रफ्तार से उधर से शताब्दी एक्सप्रेस गुजरी तो उसकी वजह से दूसरी लाइन की पटरियां भी हिल गईं, जिसकी वजह से मालगाड़ी डिरेल हो गई।
अधिकारियों ने की मामले की जांच
घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की साथ ही पटरियों को दुरुस्त करने का काम तेज कर दिया गया है।