Agra News : Robberry in Head constable house in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी के घर से लाखों की चोरी।

आगरा के शास्त्रीपुरम निवासी राजेश कुमार पुलिस आयुक्त कार्यालय में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात हैं। उनके ससुर का निधन हो गया था, वह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ससुराल फर्रुखाबाद परिवार के साथ गए थे। रात में चोरों ने घर पर धावा बोल दिया।
कैश और ज्वैलरी ले गए चोर
चोर घर के अंदर घुस गए, पड़ोसी को आवाज सुनाई दी, उसने 112 नंबर पर कॉल कर दी। पीआरवी कर्मी पहुंच गए, घर का गेट बंद था, पुलिस कर्मी पीछे की तरफ गए तो वहां सीढ़ी लगी हुई थी, एक चोर भी पुलिस कर्मियों को दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही चोर भाग गया, घर में तीन चोर और थे वे भी छत के रास्ते भाग गए। चोरों के भागने के बाद पुलिस छत के रास्ते घर में गई। घर में अल्मारी के ताले टूटे हुए थे। करीब 3.83 लाख कैश और 34 तोला सोने की ज्वैलरी चोर ले गए।