आगरालीक्स.. आगरा में डुप्लीकेट ब्रांडेड चाय की पत्ती बनाने की फैक्र्टी पकडी गई है। फैक्र्टी में टाटा चाय सहित कई ब्रांडेड कंपनी की लाखों कीमत की चाय की पत्ती जब्त की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आगरा में किशोरपुरा, जगदीशपुरा में पुलिया के पास एक फैक्र्टी में पुलिस ने छापा मारा। फैक्र्टी में बडी मात्रा में टाटा चाय, हिमालय चाय, लैक्मे सहित कई ब्रांडेड कंपनी की चाय की पत्ती मिली है, इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
नकली चाय की पत्ती
जगदीशपुरा इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय का मीडिया से कहना है कि फैक्र्टी में डुप्लीकेट ब्रांडेड चाय की पत्ती तैयार की जा रही थी। कई कंपनियों की ब्रांडेड चाय की पत्ती पकडी गई है। पूछताछ में सामने आया है कि मेरठ निवासी राजीव शर्मा डुप्लीकेट चाय की पत्ती की फैक्र्टी चला रहा है। अभी मामले की जांच की जा रही है।