आगरालीक्स… आगरा में एडीए के मकान और प्लाट खरीदने का मौका, 23 नवंबर को होगी ई नीलामी, जाने प्रक्रिया।
आगरा में एडीए द्वारा आवासीय और व्यावसायिक योजना के 100 भूखंडों की नीलामी की जानी है। एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया का कहना है कि न्यू शाहगंज, केदार नगर, कालिंदी विहार, शास्त्रीपुरम, ताजनगरी द्वितीय, शहीर नगर, यातायात नगर योजना में भूखंड की नीलामी की जाएगी। करीब 100 भूखंड हैं, इन भूखंडों की ई नीलामी ई आक्शन पोर्टल से होगी।
एडीए का टोल फ्री नंबर
8923339444
सह प्रभारी संपत्ति 8090280199