नईदिल्लीलीक्स… महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आज विश्वास मत जीत लिया। शिंदे ने 164 वोट लेकर फ्लोर टेस्ट जीता। विपक्ष को 99 वोट मिले।
कांग्रेस के अशोक चव्हाण समेत पांच विधायक गायब
फ्लोर टेस्ट के दौरान कांग्रेस के अशोक चव्हाण समेत पांच विधायकों ने भाग नहीं लिया। कुछ विधायक ने सदन में होने के बाद भी वोट नहीं डाला। इसका खामियाजा उद्धव गुट को पड़ा।
शिवसेना विधायक ने शिंदे के लिए डाला वोट
साथ ही शिवसेना के एक विधायक और एक अन्य दल के विधायक ने शिंदे के समर्थन में वोट डाला। विधानसभा में 287 विधायक हैं और सरकार बनाने के लिए 144 विधायकों की ही जरूरत थी, जिसे पूरा कर लिया गया।