आगरालीक्स…फतेहपुर सीकरी का गढ़ आखिरकार जीत ही गए राजकुमार चाहर. पिछली बार करीब 5 लाख वोटों से जीतने वाले राजकुमार को इस बार मिली इतने वोटों से जीत
आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट आज सबसे हॉट सीट बनी रही. यहां से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर और कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के बीच तगड़ी फाइट देखने को मिली. कभी रामनाथ आगे निकल रहे थे तो कभी राजकुमार. लेकिन शाम होने के साथ ही राजकुमार ने बढ़त बनाना शुरू कर दी और अंत में आखिरकार राजकुमार चाहर फतेहपुर सीकरी का गढ़ जीत ही गए.
सीकरी का गढ़ जीते राजकुमार
आगरा की फतेहपुर सीकरी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर 43405 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. उन्हें कुल 445657 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर को कड़ी टक्कर देने वाले कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार को 402252 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी रामनिवास शर्मा रहे. उन्हें कुल 120539 वोट मिले. भाजपा विधायक और लोकसभा चुनाव में बागी हुए चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर सिंह ने निर्दलीय चुनाव इस सीट से लड़ा. उन्हें यहां से कुल 48606 वोट मिले.
इतने लोगों ने दबाया नोटा
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर इस बार 7793 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.