देहरादूनलीक्स… बाबा केदारनाथ की कृपा। केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग भगदड़ मची सभी सुरक्षित।
हेलीपैड पर उतरने से पहले आई तकनीकि खराबी
केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की आजकल भारी भीड़ हो रही है। बताया गया है कि आज सुबह एक हेलीकॉप्टर छह यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम पर पहुंचा लेकिन हेलीपैड पर उतरने से पहले हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई।
खाई में कराई गई हेलीकॉप्टर की लैंडिग, भगदड़ मची
इस पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। इस दौरान तीर्थयात्रियों में भगदड़ मच गई। हेलीक़ॉप्टर को गहरी खाई में लैंड कराया गया।
तीर्थयात्री बोले- जान हलक में आ गई थी
तीर्थयात्रियों का कहना था कि उनकी तो जान हलक में आ गई थी लेकिन बाबा केदारनाथ की कृपा से सभी बच गए। पायलट भी सुरक्षित हैं।