आगरालीक्स…इंजीनियर की बेटी ने किया सुसाइड. 9वीं क्लास की थी छात्रा, फंदे पर लटकी मिली लाश. सामने आई व्हाट्सअप चैट जिसकी वजह से दी जान…
मथुरा में कक्षा 9वीं की एक छात्रा ने फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी है. परिवार के लोगों ने जब उसको लटके देखातो उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. परिजनों ने छात्रा का मोबाइल देखा है जिसमें चैट देख उनके होश उड़ गए. परिजनों ने एक युवक पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना हाइवे क्षेत्र में यह घटना हुई है. पुलिस के अनुसार चंदनवन फेस 1 में भगवान सिंह अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं. जो आगरा मेट्रो में इंजीनियर बताए गए हैं. रविवार दोपहर वह अपनी पत्नी के साथ बाजार गए थे. घर पर उनकी 14 साल की बेटी मानसी अकेली थी. बाजार से जब वह वापस लौटे तो उनकी बेटी फंदे पर लटकी हुई थी. यह देखकर उनके होश उड़ गए. आनन फानन में बेटी को नीचे उतारा और अस्पताल लेकर भागे लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों के अनुसार चंदनवन फेस 1 में रहने वाला इशांत वर्मा नामक युवक उनकी भतीजी को परेशान करता था. मानसी रिफाइनरी नगर के डीपीएस में नौंवी की छात्रा थी. मोबाइल चैट में ब्लैकमेलिंग की जानकारी मिली है. युवक उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. इसी से तंग आकर मानसी ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने परिजनों के आरोप पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हे. जांच की जा रही है.