Agra News: Melting increased further in Agra. Severe cold after
Etmadpur Assembly Seat Analysis: Voting Percentage decreased from 2017…#agraelection2022
आगरालीक्स.. आगरा की एत्मादपुर सीट पर भाजपा और बसपा की सीधी भिड़ंत के बीच साइकिल गणित बिगाड़ सकती है। रोमांचक मुकाबले के आसार बने हुए हैं।
धर्मपाल की साख की धर्मकांटे पर हुई तोल
एत्मादपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के डा. धर्मपाल सिंह के प्रति मतदाताओँ का रुख नरम नजर आया। भाजपा को अपने परंपरागत वोटों के अलावा अपनी ठीकठाक छवि के सहारे भी जीत का गणित फिट बैठ रहा है।
भाजपा को मजबूत वोट बैंक के सहारे जीत का आसरा
इस सीट पर ठाकुर समाज का वोट भी भाजपा के रुझान से जीत को मजबूत करता नजर आ रहा है। इससे स्थिति को मजबूती मिल रही है।
बसपा के हाथी की दमदारी से टक्कर
भाजपा की सीधी टक्कर बसपा के राकेश बघेल से हो रही है। मतदाताओँ का रुझान भी कुछ इसी तरह का नजर आया। बसपा का अपना वोट खासी संख्या में पड़ता नजर आया साथ ही बघेल समाज के वोटों ने जीत के आधार को मजबूती प्रदान कर दी है, जिससे मुकाबला आमने-सामने की ओर दिखा।
सपा-रालोद ने मुस्लिम और ठाकुरों संग जंग में
सपा-रालोद गठबंधन की डा. वीरेंद्र सिंह चौहान ने सपा के परंपरागत वोटों के साथ ठाकुर और मुस्लिम वोटों के सहारे गणित बिगाड़ने की कोशिश की है, जिससे मुकाबला रोमांचक हो गया है।
कांग्रेस लगा रही बघेल समाज के वोटो में सेंध
कांग्रेस की शिवानी बघेल इस सीट पर अपने परंपरागत वोटों के अलावा महिला वोट और बघेल समाज के वोट काटने की स्थिति में बसपा के वोटों में सेंध लगा सकती हैं।
खास-खास
एत्मादपुर सीट पर कुल मतदाता 44,1887
इस सीट पर इस बार का मतदान 68 प्रतिशत
इस सीट पर वर्ष 2017 का मतदान 68.12 प्रतिशत
पिछले चुनाव के विजेता राम प्रताप सिंह भाजपा
पिछले चुनाव के उपविजेता रहे डा. धर्मपाल बसपा
एत्मादपुर सीट के वर्तमान के प्रत्याशी
भाजपा—डॉ. धर्मपाल सिंह
बसपा—राकेश बघेल
कांग्रेस—शिवानी बघेल
सपा+रालोद गठबंधन— डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान (सपा)