Mathura News : Pet Bulldog attack worker, Cut private part#Mathura
EX AOGS president Dr Vandana Singhal passes away in Agra #agranews
आगरालीक्स ….(Agra News 14th September).आगरा की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना सिंघल का निधन, एओजीएस की पूर्व अध्यक्ष डॉ वंदना सिंघल बीमार चल रहीं थी, उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है।
आगरा के कमला नगर निवासी वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा वंदना सिंघल का दिल्ली के आईवीएल इंस्टीटयूट में 20 दिन से इलाज चल रहा था, हेपेटाइटिस बी से संक्रमित होने से उनका लिवर डैमेज हो गया था। इसके बाद से उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था।
आज होना था लिवर ट्रांसप्लांट
डॉ वंदना सिंघल के पति डॉ वीके सिंघल नगर स्वास्थ्य अधिकारी रह चुके हैं, उनका कमला नगर और ट्रांस यमुना कॉलोनी में वंदना नर्सिंग होम है। डॉ वंदना सिंघल का हेपेटाइटिस बी होने से इलाज चल रहा था। आईवीएल इंस्टीटयूट दिल्ली में उनका बुधवार सुबह लिवर ट्रांसप्लांट होना था, इससे पहले ही उनका निधन हो गया, उनके निधन से हर कोई स्तब्ध है।
एओजीएस की रह चुकी हैं पूर्व अध्यक्ष
डॉ वंदना सिंघल एओजीएस की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं, उन्होंने अपने कार्याकाल में जागरूकता के कई कार्यक्रम चलाए। उनका व्यवहार मरीजों के प्रति अच्छा था और स्त्री रोग विशेषज्ञों के बीच में उनकी अच्छी छवि थी, उनके निधन से डॉक्टरों में शोक की लहर है।