आगरालीक्स …आगरा में वायु प्रदूषण कम करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता राजा अरिदमन सिंह आगे आए हैं। उन्होंने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए रोड मैप तैयार किया है, इसमें वे आम लोगों के साथ मिलकर शहर को जहरीली हवा से मुक्त दिलाएंगे।
शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता राजा अरिदमन सिंह ने भदावर हाउस स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि आगरा में वायु प्रदूषण तेजी से बढ रहा है। यह यहां के लोगों के साथ ही देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी घातक है। जिस तरह से वाहनों की संख्या बढ रही है, वायु प्रदूषण का स्तर भी बढेगा, इसकी रोकथाम के लिए शहरवासियों के साथ मिलकर मुहिम चलाई जाएगी।
यह बनाई रणनीति
आम लोग बाइक का इस्तेमाल कर सकते हैं, कार पूलिंग भी की जा सकती है
ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों के प्रदूषण की जांच कराई जाए, ज्यादा प्रदूषण करने वाले वाहनों के चालान किए जाएं
कूडा जलने पर रोक लगे, ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए
चौराहों और सडकों पर जाम न लगे, जाम लगने के कारण भी वायु प्रदूषण ज्यादा होता है, जाम में फंस जाने पर गाडी बंद कर दें
पौधारोपण को बढावा दिया जाए, संस्थाएं पौधा रोपण करें
Leave a comment