Senior BJP leader LK Advani admitted to Apollo Hospital after
Exciting sight of total solar eclipse seen in many countries including America, India will have to wait now
आगरालीक्स… पूर्ण सूर्यग्रहण आधी रात को कई देशों में देखा गया। दिन में रात हो गई। जानें भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण कब। देखें फोटो..
कई देशों में पिकनिक सा नजारा, रोमांचित हुए लोग
भारत में आधी रात के समय और अमेरिका, कनाडा, ग्रीनलैंड आइसलैंड, अजओरस, एंटीगुआ, बरबुडा, बहमास, बेजिल, ब्रिटिश विर्जिन, आइसलैंड, कोलंबिया,पनामा आदि सहित कई देशों में सूर्यग्रहण को लाखों लोगों ने देखा। कनाडा के नियाग्रा फाल पर देखने वालों की भारी भीड़ रही। दिन में अंधेरा छाने से लोगों का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा था।
इसरो के वैज्ञानिक करेंगे आदित्य एल-1 के डाटा का परीक्षण
भारत के सूर्य के समीप भेजे गए उपग्रहण आदित्य एल-1 ने सूर्यग्रहण के इस रोमांचक नजारे को करीब से निहारा है और उसका डाटा एकत्रित किया है। इसरो के वैज्ञानिक आदित्य एल-1 से भेजे जाने वाले डाटा का गहन अध्ययन करेंगे।
भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण 2034 में पड़ेगा
सूर्य ग्रहण भारत में तो नहीं दिखा मगर लोगों में इसको लेकर उत्सुक्ता है कि यहां कब पूर्ण सूर्यग्रहण पड़ेगा। वैज्ञानिकों और ज्योतिषियों के मुताबिक भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण दस साल बाद 2034 में पड़ेगा। भारत में इसका सबसे ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर में रहने की संभावना है।