आगरालीकस…(10 September 2021 Agra News) आगरा में संत निरंकारी मिशन की ओर से लगाया गया नेत्र चिकित्सा शिविर. 126 मरीजों के आंखों की हुई जांच. कल से होंगे मोतियाबिंद के आपरेशन
126 मरीजों की जांच की गई
आगरा के बालूगंज में संत निरंकारी मिशन द्वारा विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा का आयोजन किया गया. सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की ओर से ‘नर सेवा नारायण पूजा’को चरीतार्थ करते हुए”सुंदरानी धर्मार्थ नेत्र चिकित्साल्य” में यह आयोजन किया गया. शिविर सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चला. शिविर में उपस्थित डॉक्टरों की अध्यक्षता में 126 मरीजों की जांच की गई. इसके अतिरिक्त इस शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित रोगियों का आपरेशन निशुल्क एवं आधुनिक विधि द्वारा किया जाएगा. आपरेशन की तिथि 11, 13 एवं 15 सितंबर, 2021 है.
यह लोग उपस्थ्ति रहे
इस विशाल आयोजन का उद्धघाटन सुंदरनी धर्मार्थ नेत्र चिकित्साल्य के अध्यक्ष व संत निरंकारी मिशन के सचिव जोगेंद्र सुखीजा ने किया. इस अवसर पर चिकित्साल्य के डॉ कौस्तुब साने (एम एस) और डॉक्टर स्मृति सिंह (एम एस) व उनकी टीम सम्मिलित हुई. आगरा के क्षेत्र संचालक महेश चौहान व जोनल इंचार्ज माता कांता ने सभी का आभार व्यक्त किया.