आगरालीक्स…आगरा में दिवाली पर आफर्स चाहिए तो F 16 for menz Sanjay Place जाइए. हर ब्रांडेड वियर पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट. विंटर कलेक्शन की न्यू वैरायटी भी एवलेबल….
F 16 for menz पर न्यू वैरायटी
दिवाली का सीजन चल रहा है. ऐसे में बाजारों में जमकर शापिंग की जा रही है. अभी तक करवाचौथ को लेकर साड़ियों, लहंगों पर तो आपने डिस्काउंट या आफर्स सुने होंगे लेकिन मैन्स वियर पर अगर आपको अच्छा डिस्काउंट या आफर्स चाहिए तो इसके लिए संजय प्लेस स्थित F 16 for menz आपके लिए न्यू वैरायटीज पर शानदार आफर्स और डिस्काउंट लेकर आया है. संजय प्लेस के पुनीत वृंदावन, पुलिस चौकी के पास स्थित F 16 मैन्स वियर शॉप पर न सिर्फ आपको डिस्काउंट मिलेगा बल्कि पार्टी वियर शर्ट, फॉर्मल शर्ट, टी—शर्ट, जीन्स, ट्राउजर पर की आपको एक से बढ़कर एक नया कलैक्शन भी मिल रहा है.
न्यू विंटर कलैक्शन पर भी डिस्काउंट
F 16 मैन्स वियर पर मौसम के हिसाब से नया विंटर कलेक्शन भी आया हुआ है. स्वेटशर्ट, वूलन टीशर्ट, ट्रैकशूट्स, जैकेट्स की नई वैरायटी अभी से यहां आई हुई है. दिवाली का सीजन होने के कारण इस विंटर कलेक्शन पर भी 20 प्रतिशत का डिस्काउंट अभी से मौजूद है. ऐसे में अगर आप भी ब्रांडेड कपड़े पहनने के शौकीन हैं और दिवाली पर कुछ अलग दिखना चाहते हैं तो F 16 Sanjay Place आपके लिए बेस्ट है.
पूरा पता— शॉप नंबर 3, पुनीत वृंदावन, पुलिस चौकी के पीछे, संजय प्लेस आगरा
कॉन्टैक्ट नंबर 9897500369
- 'F 16 for menz' offering 20% discount on every wear on Diwali
- 25 October 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- best shop for mens wear in Agra
- Discount on mens wear in Agra
- Diwali discount in AGra
- Diwali offers in AGra
- F 16 for menz in AGra
- F16 for mens agra
- Mens wear shopping in Agra
- Sanjay place agra
- Shopping in Sanjay place AGra