आगरालीक्स…अब ‘अयोध्या कैंट’ के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद रेलवे जंक्शन. जानिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर क्या कहा…
यूपी सरकार का बड़ा फैसला
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शनिवार को बड़ा निर्णय लिया गया. योगी सरकार द्वारा अब फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया गया है. भारत सरकार द्वारा इस पर अपनी सहमति जताई गई है जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी स्वीकृति दी है. सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया था कि इस रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट किया जाए. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा इस संबंध में ट्वीट कर सहमति दी गई है.
इलाहाबाद बना प्रयागराज
बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है कि योगी सरकार में इस तरह का रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन किया गया हो. प्रदेश में सत्ताशीन होते ही योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था.