आगरालीक्स…. अंबेडकर विवि की परीक्षा में पफर्जी सचल दल का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सोमवार को जलधारा डिग्री कॉलेज, हसायन हाथरस में पांच सदस्यीय सचल दल ने छापा मारा। यहां नकल कर रहे छात्रों की पिटाई लगाने के साथ सचल दल ने कॉलेज संचालक को आडे हाथ लिया। इसके बाद वे कॉलेज में सामूहिक नकल की रिपोर्ट न देने के लिए सौदेबाजी करने लगे और कॉलेज संचालक से 20 हजार रुपये ले लिए। इस पर कॉलेज प्राचार्य धर्मवीर सिंह को शक हुआ, उन्होंने हाथरस के सह नोडल प्रभारी डॉ रजनीश को पूरे प्रकरण की जानकारी दी तो मामला खुल गया। कॉलेज संचालक ने पफर्जी सचल दल के नगला पदी आगरा निवासी कुलदीप कुमार पाठक को टेढी बगिया से दबोच लिया। जबकि उसके साथी टेढी बगिया निवासी केबी सिंह, विनीत कुमार और खंदौली निवासी सुनील कुमार ओर विनोद कुमार फरार हो गए। हाथरस पुलिस कुलदीप से पूछताछ कर रही है।
Leave a comment