IMA Agra protest assault on Allahabad medico
आगरालीक्स…. इलाहाबाद के आनंद हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद डॉ. रोहित गुप्ता की तीमारदारों ने बेरहमी से पिटाई की थी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो देखने के बाद डॉक्टरों में आक्रोश है। इसके में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर मरीजों को परामर्श दिया। वहीं, रात को शहीद स्मारक पार्क पर कैंडल जलाकर विरोध जताया। यूपीआइएमए के उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर धाकरे ने बताया कि मंगलवार को एक घंटे का धरना दिया जाएगा। वहीं, जब तक पांचों आरोपी नहीं पकड़े जाते हैं तब तक आंदोलन चलता रहेगा। इस दौरान आइएमए, आगरा के अध्यक्ष डॉ. संदीप अग्रवाल, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. जेएन टंडन, डॉ. आमोद शंकर, डॉ. आलोक मित्तल, डॉ. शिवानी चतुर्वेदी, डॉ. सीमा सिंह आदि मौजूद रहे।
एसएन टीचर्स एसोसिएशन आक्रोशित
साथी चिकित्सक की पिटाई से एसएन टीचर्स एसोसिएशन में आक्रोश है। सचिव डॉ. नीरज यादव ने बताया कि सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इस तरह के माहौल में डॉक्टर गंभीर मरीजों का इलाज नहीं कर सकेंगे। आइएमए, आगरा के विरोध प्रदर्शन में टीचर्स एसोसिएशन भी शामिल है। इस दौरान डॉ. धर्मेद्र कुमार, डॉ. मृदुल चतुर्वेदी, डॉ. हरेंद्र, डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी आदि मौजूद रहे।