आगरालीक्स. आगरा में 15 रुपये में तैयार हो रही 10 टेबलेट, मरीजों को डाक्टर और मेडिकल स्टोर 800 रुपये में बेच रहे थे। एक्सपायर टेबलेट से इन्हें तैयार कराया जा रहा था, तीन अरेस्ट।
आगरा में 8 फरवरी को ड्रग डिपार्टमेंट ने प्रदीप और धीरज राजौरा की फर्म राजौरा डिस्ट्रीब्यूटर सिकंदरा में छापा मारा था। यहां एक्सपायर दवाओं की रीपैकिंग की जानकारी मिली, टीम ने मथुरा में मेडेंस हेल्थकेयर संचालक सौरभ शर्मा की फैक्ट्री पर छापा मारा। इन तीनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
15 रुपये की 10 टेबलेट, 800 रुपये में
ड्रग डिपार्टमेंट की पूछताछ में सामने आया है कि राजौरा एंटरप्राइजेज ने फर्जी लाइफ रेमेडीज नाम से दवा कंपनी बना ली थी, गाबा एक्सएनटी की 10 स्ट्रिप की टेबलेट उसे 15 रुपये में पकडी थी, वह उसे कमीशन पर मेडिकल स्टोर, झोलाछाप और डाक्टरों को 400 रुपये में बेच देता था। डाक्टर टेबकलेट को 800 रुपये में मरीजों को बेचते थे। ड्रग डिपार्टमेंट ने राजौरा डिस्ट्रीब्यूटर के संचालक सगे भाई प्रदीप राजौरा, धीरज राजौरा और मेडेंस हेल्थकेयर के संचालक सौरभ शर्मा पर मुकदमा दर्ज कराया है।