Falgun Mahotsav starting from Tuesday at Khatu Shyam Temple in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम मंदिर के फाल्गुन महोत्सव में कल मंगलवार को शोभायात्रा निकलेगी, 18 मार्च तक कार्यक्रम होंगे, पढें हर दिन के कार्यक्रम
जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में 8-18 मार्च तक स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होगा फागुन महोत्सव
खाटू नरेश आज ढोल नगाड़ों व भक्तों की टोली संग धूमधाम से नगर भ्रमण पर निकलेंगे। जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य फागुन महोत्सव का आयोजन 8-18 मार्च तक मंदिर परिसर में किया किया जा रहा है। मंगलवार को श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से दोपहर 12 बजे खाटू नरेश की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। जिसमें ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों संग हजारों भक्त निशाल व कलश लेकर शोभा यात्रा में शामिल होंगे।
17 आकर्षक झांकियां होंगी शोभयात्रा मं शामिल
महोत्सव के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि शोभायात्रा में श्याम बाबा के डोले संग 17 आकर्षक झांकियां होंगी। शोभायात्रा श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर रावत पाड़ा, जौहरी बाजार, दरेसी, मोतीगंज, कचहरी घाट, छत्ता बाजार, बेलनगंज, भैरों बाजार होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर पर पहुंचेगी। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत होगा। बेलनगंज तिकोनिया से दोपहर 3 बजे कलश यात्रा शोभायात्रा के साथ शामिल होकर मंदिर परिसर पहुंचेगी। जहां भव्य आरती का आयोजन होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से निल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल, राजेश जैसवाल, संजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संजीव, ऋषिक मांगलिक, राजेश सिंघल, नीरज अग्रवाल, यश अग्रवाल, विशाल गोयल, पंकज अग्रवाल, आकाश गुप्ता, अनूप गोयल, रजत अग्रवाल आदि शामिल थे।
फागुन महोत्सव कार्यक्रम प्रतिदिन मंदिर परिसर में शाम 7 बजे से होंगे
8 मार्चः श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से शोभायात्रा।
9 मार्चः मेहंदी की होली।
10 मार्चः फलों की होली।
11 मार्चः टॉफी, चॉकलेट की होली।
12 मार्चः लठमार होली व गोपी बधाई महोत्सव।
13 मार्चः चंदन की होली।
14 मार्चः रंगभरनी एकादशी व भजन संध्या।
15 मार्चः इत्र एवं मेवे की होली।
16 मार्चः फूलों की होली।